महोबा: किसान की सदमे से मौत 

उत्तर प्रदेश में महोबा के पनवाड़ी क्षेत्र में अन्ना पशुओं द्वारा फसल चर लिए जाने से क्षुब्ध एक किसान की आज सदमा लगने से मृत्यु हो गई।;

Update: 2018-01-17 12:24 GMT

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के पनवाड़ी क्षेत्र में अन्ना पशुओं द्वारा फसल चर लिए जाने से क्षुब्ध एक किसान की आज सदमा लगने से मृत्यु हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक वंशराज यादव ने बताया कि पाठक पूरा निवासी किसान सुरेंद्र सुल्लेरे ने अपने 14 बीघा खेत में से साढ़े चार बीघा के हिस्से में रबी की फसल की बुआई की थी।

वह उसकी पूरी निगरानी भी कर रहा था। कल रात किन्हीं कारणों से वह खेत नहीं जाकर घर पर ही सो गया। इस बीच खेत खाली पाकर बड़ी संख्या में आवारा पशु खेतों में घुसकर उसकी फसल को चट कर गए।

उन्होंने बताया कि तड़के किसान सुरेन्द्र जब अपने खेत पर गया तो फसल की तबाही देखकर उसे गहरा सदमा लगा और हृदयाघात के चलते उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Tags:    

Similar News