महेश कुमार अहिरवार के सेवानिवृत्ति पर विदाई
कलेक्टर कार्यालय रायपुर में पदस्थ चतुर्थ वर्ग कर्मचारी महेश कुमार अहिरवार अपनी अर्धवर्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हो गए;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-09-01 15:03 GMT
रायपुर। कलेक्टर कार्यालय रायपुर में पदस्थ चतुर्थ वर्ग कर्मचारी महेश कुमार अहिरवार अपनी अर्धवर्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हो गए ।
समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि पदुमसिंह एलमा तथा अध्यक्षता गजेन्द्र सिंह ठाकुर संयुक्त कलेक्टर ने की।
इस अवसर पर बडी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। आर के दीक्षित, एम डी देवांगन, विजय कुमार झा, राजकुमार देशलहरे, एजे नायक , मंगलूराम यादव, श्रीमती प्रेमलता त्रिवेदी, श्रीमती लता देवांगन, भजन बाघ, श्रीमती पिंकी राजपूत, सहित अनेक कर्मचारियों ने पुष्पकार व पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया। श्री अहिरवार का शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया। श्री एलमा ने कहा कि 62 वर्ष तक शासकीय सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्ति हो रहे है।