महासमुंद : सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल
बुधवार की रात झलप छिलपावन चौक पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े पानी टेंकर से मोटरसायकल सवार टकरा जाने से एक युवकी की मौत;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-08-09 15:59 GMT
महासमुंद। बुधवार की रात झलप छिलपावन चौक पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े पानी टेंकर से मोटरसायकल सवार टकरा जाने से एक युवकी की मौत हो गई। वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक युवक का नाम तोरण लाल चंद्राकर ग्राम मुनगासेर बताई जा रही है।