महाराष्ट्र: आईएस के साथ संबंध होने के आरोप में नौ गिरफ्तार
गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकवादी हमले को लेकर चौकस महाराष्ट्र के एटीएस ने आतंकवादी संगठन आईएस के साथ संबंध होने के संदेह में नौ लोगों को गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-23 11:23 GMT
औरंगाबाद। गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकवादी हमले को लेकर चौकस महाराष्ट्र के अपराध निरोधक दस्ते (एटीएस) ने खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (अाईएस) के साथ संबंध होने के संदेह में मुम्ब्रा और औरंगाबाद से नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
एटीएस ने हालांकि अभीतक अपने इस अभियान की पुष्टि नहीं की है।
बताया जा रहा है कि मुंबई एटीएस और औरंगाबाद पुलिस टीम के संयुक्त अभियान के दौरान औरंगाबाद से चार और मुम्ब्रा से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन लोगों से एटीएस टीम मंगलवार देर रात तक पूछताछ करती रही।
एटीएस टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि मुम्ब्रा और औरंगाबाद में आतंकवादियों के स्लीपर सेल सक्रिय हैं।