महाराष्ट्र : भारी विस्फोटक के साथ तीन गिरफ्तार
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के गणेशपुरी इलाके में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-21 15:39 GMT
ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के गणेशपुरी इलाके में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कहा कि विस्फोटक सामग्री को बिक्री के लिए नासिक से गणेशपुरी ले जाया जा रहा था। तभी पुलिस ने गश्ती के दौरान एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली और फिर उसमें से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
पुलिस अधिक्षक वेंकट अंदाले ने बताया कि जब्त किये गये विस्फोटक सामग्री की कीमत चार लाख 76 हजार रुपये हैं। उन्होंने कहा कि जब्त किये गये विस्फोटकों में 1200 विस्फोटक और 150 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट है।
पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।