महाराष्ट्र में नव वर्ष पर हुड़दंगियों ने दो कारों को जलाया, 12 कारों को किया क्षतिग्रस्त
महाराष्ट्र के सांगली में नए वर्ष के मौके पर पांच लोगों ने हुड़दंग मचाते हुए दो कारों में आग लगा दी;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-01 17:25 GMT
सांगली। महाराष्ट्र के सांगली में नए वर्ष के मौके पर पांच लोगों ने हुड़दंग मचाते हुए दो कारों में आग लगा दी और पार्किंग में खड़ी 12 कारों को पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पांच लोगों ने बुधवार तड़के अचानक वाहनों पर पथराव किया और दो कारों को जला दिया।
इन लोगों ने महाराष्ट्र नवनिर्माण समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता आशीष कोरी की कार को रूकवा कर पथराव किया। उस समय वह अपने परिवार के साथ घर आ रहे थे। श्री काेरी ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी और पुलिस तथा दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कारों में लगी आग पर काबू पाया।
पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से हुड़दंगियों की तलाश शुरू कर दी है।