महाराष्ट्र सरकार को कोई खतरा नहीं, कार्यकाल पूरा करेगी: फडनवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने कहा है शिवसेना के साथ उनकी अगुवाई वाली राज्य सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।;

Update: 2018-01-23 15:39 GMT

दावोस। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने कहा है शिवसेना के साथ उनकी अगुवाई वाली राज्य सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

विश्व आर्थिक मंच की यहां हो रही बैठक में भाग लेने आये फडनवीस ने शिवसेना के 2019 का आम चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज यहां कहा कि महाराष्ट्र सरकार को कोई खतरा नहीं है और वह अपना कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले विधानसभा चुनाव में भी हमारी जीत होगी।

#WATCH 'Lets wait, they have been saying many things, as of now we are in alliance in the Govt and this Govt will complete its term' says Maharashtra CM Devendra Fadnavis in #Davos on Shiv Sena going alone in 2019 pic.twitter.com/JEPm6Wcy5g

— ANI (@ANI) January 23, 2018


 

उन्होंने कहा कि शिवसेना बहुत कुछ कहती आई है, “ इंतजार कीजिए। वर्तमान में मेरे नेतृत्व में दोनों दलों की महाराष्ट्र में मिली-जुली सरकार है और मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार न केवल अपना कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि अगले विधानसभा चुनाव में भी हम फिर जीतेंगे।”

गौरतलब है कि अक्टूबर 2014 में हुआ महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और 
शिवसेना ने मिलकर लड़ा था। भाजपा ने 123 तथा शिवसेना ने 63 सीटें जीती थीं। 
 

Tags:    

Similar News