महाराष्ट्र: किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

 महाराष्ट्र के जाल्ना जिले के देवारगांव में एक युवा किसान ने कल जहरीला पदार्थ खाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। ;

Update: 2018-03-10 13:10 GMT

जाल्ना। महाराष्ट्र के जाल्ना जिले के देवारगांव में एक युवा किसान ने कल जहरीला पदार्थ खाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। 

पुलिस के अनुसार मृतक विकास देते (28) के पास बोरवाडी शिवार में पांच एकड़ जमीन थी। उसने बैंकों से पांच लाख रूपये उधार लिये थे और जिसके लिए उसके पास बैंक उसे कथित तौर पर नोटिस भेज रहे थे। वह उधार चुकाने को लेकर बहुत परेशान और चिंतित था। इस बार कपास की खेती को भी नुकसान पहुंचा था।

पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया है।  उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जनवरी से लेकर अबतक मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में 155 से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं।

Tags:    

Similar News