महाराष्ट्र : सास, पति और देवर पर गर्भवती महिला से मारपीट का मामला दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे में गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने और गर्भ में पल रहे बच्चे को अपनाने से इनकार करने के मामले में पुलिस ने सास,पति और देवर को गिरफ्तार;

Update: 2019-07-05 17:48 GMT

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने और गर्भ में पल रहे बच्चे को अपनाने से इनकार करने के मामले में पुलिस ने सास,पति और देवर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मूताबित कल्याण में रहने वाले एक परिवार ने पांच माह की गभवर्ती बहू को धक्का मार कर घर से निकाल दिया और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को अपनाने से साफ मना कर दिया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत पीड़िता की सास,पति और देवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में पति सत्या कोनार, पति की माँ पाराशक्ति और भाई कार्तिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है।

पीड़िता लड़की (21) ने अपनी शिकायत में बताया है कि सत्या के साथ 11 सितंबर 2018 को विवाह हुआ था कुछ दिन तो बहुत अच्छा रहा लेकिन बाद में और एक लाख रुपये दहेज के लिए ससुराल वालों ने परेशान करना शुरू कर दिया।

पीड़िता ने शिकायत में लिखा है कि हमारे घर वाले उनकी मांग को पूरा नहीं कर सकते थे। इसके बाद ससुराल वाले उसे घर में रहने देने से मना कर दिया और गर्भ में पल रहे बच्चे को भी अपनाने से साफ इनकार कर दिया।

Full View

Tags:    

Similar News