महाराष्ट्र: पशु क्रूरता मामले में 7 लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे में कुत्ते के बच्चे को क्रूरता से मारने पर आज हाउसिंग सोसाइटी के तीन सदस्यों सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।;

Update: 2018-02-02 17:06 GMT

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में कुत्ते के बच्चे को क्रूरता से मारने पर आज हाउसिंग सोसाइटी के तीन सदस्यों सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सोसाइटी के एक सदस्य ने शिकायत की थी कि वह कुत्तों और उनके बच्चों को खिला रही थी जिस पर उसी सोसाइटी के अन्य सदस्यों ने आपत्ति जतायी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि 14 जनवरी की रात साढ़े आठ बजे सोसाइटी के तीन सदस्यों के साथ चार अन्य लोगों ने कुत्ते के चार बच्चों को बहुत पीटा और एक थैले में डालकर श्मशान घाट के पास छोड़ आये। उसमें से एक की मौत हो गयी।

उन्होंने शिकायतकर्ता काे भी बुलाया जिसे एक दम्पति ने भविष्य में जानवरों को खाना नहीं खिलाने की चेतावनी दी थी। 

भिवंडी क्षेत्र की नारपोली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता रोकथाम अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News