महाराष्ट्र: भीषण आग लगने से 2 दमकलकर्मी गंभीर रूप से झुलसे
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के अंधेरी क्षेत्र में मिस्त्री इंडस्ट्रीयल एस्टेट क्षेत्र में आज तड़के भीषण आग लगने से दो दमकलकर्मी गंभीर रूप से झुलस गए।;
मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के अंधेरी क्षेत्र में मिस्त्री इंडस्ट्रीयल एस्टेट क्षेत्र में आज तड़के भीषण आग लगने से दो दमकलकर्मी गंभीर रूप से झुलस गए। इस हादसे में परिसर का कुछ हिस्सा जलकर राख हो गया।
दमकल विभाग सूत्रों ने बताया कि अंधेरी ईस्ट के मारोल के क्रॉस रोड के औद्दोगिक क्षेत्र में एक विनिर्माण इकाई में देर रात करीब एक बजकर 16 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली । इसके बाद आठ दमकलों को तुरंत मौके पर भेजा गया। यह आग इलैक्ट्रिक वायरिंग, मोल्डिंग मशीनों, बॉयलर ,प्लास्टिक पैनल्स और कच्चे सामान में लगी और इसने दस हजार वर्ग फीट के क्षेत्र को देखते ही देखते अपनी चपेट में ले लिया।
आग पर दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया और इस दौरान तीन दमकलकर्मी झुलस गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए आसपास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि राजधानी में पिछले 72 घंटों में आग लगने की ये छठी घटना है ।