महाराष्ट्र: स्वाइन फ्लू से 123 लोगों की मौत

हाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू से इस वर्ष जनवरी से लेकर अबतक कम से कम 123 लाेगों की मौत हुयी है और जांच में 631 लोगों के इससे ग्रसित होने की पुष्टि हुयी है;

Update: 2017-04-20 12:06 GMT

नासिक।  महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू से इस वर्ष जनवरी से लेकर अबतक कम से कम 123 लाेगों की मौत हुयी है और जांच में 631 लोगों के इससे ग्रसित होने की पुष्टि हुयी है। राज्य सर्वेक्षण(महामारी) के अधिकारी डॉ. प्रदीप अटुटे ने संवाददाताओं को बताया कि स्वाइन फ्लू के अधिकतर मामले राज्य के पश्चिमोत्तर क्षेत्र के हैं।

वर्ष 2009 में इस बीमारी से हजारों लोगों की मौत हुयी थी। डॉ़ अटुटे ने कहा“ वर्ष 2009 और 2015 में इस बीमारी की चपेट में अाने से सबसे अधिक लोग मारे गये थे।
सुरक्षात्मक उपायों से ही इससे बचाव संभव है। तापमान में उतार-चढ़ाव इस बीमारी से मौत का एक वजह हो सकता है।

” स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत के चिकित्सक डॉ़ बिलोलिकर ने कहा कि स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाये जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक समिति का गठन किया है जो सभी जिला और उप-जिला अस्पतालाें एवं प्राथिमक चिकित्सा केन्द्रों में कार्यशालाओं का आयोजन करेगी।
 

Tags:    

Similar News