महापंचायत ने गांव बंद करने का एलान किया

 राष्ट्रीय किसान महापंचायत ने कल राजस्थान में गांव बंद करने का एलान किया गया है

Update: 2017-07-08 16:57 GMT

जयपुर। राष्ट्रीय किसान महापंचायत ने कल राजस्थान में गांव बंद करने का एलान किया गया है। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि इस आंदोलन में 45 हजार गांव बंद रखे जायेंगे। इसके साथ ही जयपुर में किसान महापंचायत की ओर से जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित गांधी सर्किल पर धरना दिया जायेगा।

गांव बंद के तहत किसान अपना दूध, सब्जी और अनाज मंड़ियों में नहीं ले जायेंगे। जयपुर में आयोजित होने वाले इस धरने में रामपाल जाट के अलावा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद जयंत चौधरी, राष्ट्रीय लोकदल के कोषाध्यक्ष विजेन्द्र पंवार और जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास यादव सहित कई लोक शामिल होगें।

 जाट ने बताया कि हमारी दो प्रमुख मांग है जिसमें पहली किसानों का कर्ज पूरी तरह से माफ हो साथ ही 2014 में आम चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के वायदे के अनुसार स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करते हुए लागत की डेढ़ गुना राशि किसानों को दी जाये।

किसानों की यह दो मांगे पूरी नहीं होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि कर्ज के बोझ तले प्रदेश में किसानों की आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाडौती क्षेत्र में अब तक छह किसान अपनी जान गवां चुके है। इसके बादजूद सरकार की आंख नहीं खुल रही है।

कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने बार-बार बयान दिया की किसान आत्महत्या नहीं कर सकता लेकिन एक माह के भीतर छह किसानों की आत्महत्या से सहज ही किसानों की बदतर हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है।
 

Tags:    

Similar News