मप्र :भाजपा की उषा ठाकुर के दर्द में सहभागी बनी महदेले

नतीजे आने से पहले ही भाजपा में अपरोक्ष रुप से टिकट वितरण पर सवाल उठने लगे है;

Update: 2018-12-02 14:10 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा की मौजूदा विधायक उषा ठाकुर द्वारा उनके सीट बदले जाने को लेकर बयां किए गए दर्द को मंत्री कुसुम महदेले का भी साथ मिल गया है। महदेले ने ठाकुर के साथ अन्याय होने की बात कही है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की इंदौर से मौजूदा विधायक उषा ठाकुर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (कैलाश विजयवर्गीय) पर राष्ट्रीय अध्यक्ष (अमित शाह) से सेटिंग कर अपने बेटे (आकाश विजयवर्गीय) को टिकट दिलाने का आरोप लगा रही हैं।

ठाकुर के इस वीडियो पर महदेले ट्वीट कर उनके दर्द में सहभागी बनी हैं। 

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "उषा ठाकुर जी, आपके साथ अन्याय हुआ है। बेवजह आपको अपनी विधानसभा तीन इंदौर छोड़कर महू जाना पड़ा। हमें आपके प्रति सहानुभूति है।"

उषा ठाकुर जी, आपके साथ अन्याय हुआ है।बेवजह आपको अपनी विधानसभा 3 इंदौर छोड़ कर महू जाना पड़ा ।हमे आपके प्रति सहानुभूति है ।

— kusum singh mahdele (@ikusummahdele) December 2, 2018


 

महदेले को पार्टी ने पन्ना से उम्मीदवार नहीं बनाया, वे पिछला चुनाव यहां से जीती थी और उनका टिकट काटकर पूर्व मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

वहीं, उषा ठाकुर का विधानसभा क्षेत्र इंदौर तीन से बदलकर महू किया गया। ठाकुर के स्थान पर पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश को उम्मीदवार बनाया गया है। वायरल हुए वीडियो में ठाकुर ने पार्टी में परिवारवाद बढ़ने का आरोप लगाया है।

भाजपा के भीतर शुरू हुए इस घमासान को संभालना पार्टी के लिए आसान नहीं होने वाला। 

Full View

Tags:    

Similar News