महाविकास अघाड़ी अब महावसूली अघाड़ी है: प्रकाश जावडेकर
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि पिछले 30 दिन में महाराष्ट्र में ऐसी उथल-पुथल हो रही है, और इतने रोज नए खुलासे हो रहे हैं कि उसका ट्रैक रखना भी मुश्किल हो रहा है;
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि पिछले 30 दिन में महाराष्ट्र में ऐसी उथल-पुथल हो रही है, और इतने रोज नए खुलासे हो रहे हैं कि उसका ट्रैक रखना भी मुश्किल हो रहा है। एक बात साफ हो गई है ये महाविकास अघाड़ी कहते हैं, लेकिन अब साबित हो गया कि ये महावसूली अघाड़ी है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने गुरुवार को बीजेपी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "पुलिस के जरिए वसूली करो, लूटो और बांटो, इसलिए तीनों पार्टियां एक हैं। दुनिया में सब कुछ हमने देखा लेकिन पुलिस ही बम रखती है। ये पहली दफा देखा। फिर जिसकी गाड़ी इस्तेमाल हुई उसकी हत्या हो जाती है।"
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि शिवसेना और सरकार के सामने कई सवाल हैं कि आपका कॉमन मिनिमम क्या है? यह बताना ही होगा।
जावडेकर ने कहा, "इसलिए मैं मांग करता हूं कि महाराष्ट्र सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।"