हादसे की मजिस्ट्रेट जांच होगी: कैप्टन अमरिंदर सिंह
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्दर सिंह ने आज अमृतसर रेल हादसे की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए;
अमृतसर। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्दर सिंह ने आज अमृतसर रेल हादसे की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए। साथ ही ,अमृतसर में तीन दिन का राजकीय शोक की घोषणा की गयी है।
Press conference https://t.co/45ZAa2VrAB
कैप्टन सिंह ने यहां रेल दुघर्टना में घायल लोगों से मुलाकात करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
Reached Guru Nanak Dev Hospital and met with the patients admitted here. https://t.co/u2JYUQqwfZ
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पीड़ितों की हर संभव सहायता करेगी। मृतकों के परिजनों को पहले ही पांच लाख रूपये की अनुुग्रह राशि देने की घोषणा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार घायलों को भी 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देगी।
कैप्टन सिंह ने कहा ,“ घटना की जांच के लिए मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। जालंधर के मंडला आयुक्त इसी जांच करेंगे। मामले की तह तक जाने में समय लगेगा। दुघर्टना की जांच के लिए कैबिनेट मंत्रियों की एक तीन सदस्यीय समिति का भी गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त केन्द्र सरकार तथा रेलवे प्रशासन भी दुघर्टना की जांच कर रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि रेल हादसे की राहत और पुनर्वास प्रयासों की निगरानी के लिए एक संकट प्रबंधन समूह की स्थापना की गयी है। स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा के नेतृत्व में गठित समिति में राजस्व मंत्री सुखबिंदर सिंह सरकारिया और तकनीकी शिक्षा मंत्री चरंजीत सिंह चन्नी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।