डांसर बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते को लेकर गंभीर हैं मैडोना

अमेरिकी गायिका मैडोना (61) अपने 25 वर्षीय बॉयफ्रेंड अहलामलिक विलियिम्स के साथ अपने रिश्ते को लेकर गंभी;

Update: 2019-12-31 14:07 GMT

लॉस एंजेलिस । अमेरिकी गायिका मैडोना (61) अपने 25 वर्षीय बॉयफ्रेंड अहलामलिक विलियिम्स के साथ अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हैं। 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, विलियम्स के पिता ड्र ने बताया कि मैडोना पहले ही कह चुकी हैं वह विलियम्स से प्यार करती हैं।

विलियम्स के पिता ने टीएमजेड को बताया कि जब गायिका ने विलियम्स को डेट करना शुरू किया तो वह उनसे मिले। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि विलियम्स और मैडोना का रिश्ता गहराता जा रहा है।

ड्र (59) ने बताया कि मैडोना ने लास वेगास के सीजर्स पैलेस में एक शो के बाद उनको और उनकी पत्नी लॉरी (55) को डिनर पर बुलाया।

विलियम्स के पिता को इस बात ऐतराज नहीं है कि उनके बेटे की गर्लफ्रेंड उनसे भी उम्र में बड़ी है और उनके बेटे और मैडोना की उम्र के बीच 36 साल का फासला है।

उन्होंने कहा कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती और वह अपने बेटे के लिए खुश हैं।

Full View

Tags:    

Similar News