मध्यप्रदेश: खाता नहीं खुलने से परेशान महिलाओं ने किया बैंक बंद
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बैंक में खाता नहीं खुलने से परेशान कुछ महिलाओं ने बैंक में ताला जड़कर कर्मचारियों को बंद कर दिया;
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बैंक में खाता नहीं खुलने से परेशान कुछ महिलाओं ने बैंक में ताला जड़कर कर्मचारियों को बंद कर दिया।
कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खतौरा में हुई इस घटना के कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने महिलाओं को समझाबुझा कर मामला शांत कराया। कोलारस विधानसभा में कुछ दिन बाद उपचुनाव होने हैं।
सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम खतौरा में कल दोपहर बाद मध्यांचल ग्रामीण बैंक की शाखा को खाता न खुलने से आक्रोशित महिलाओं ने घेरकर बैंक में ताला जड़ दिया, जिससे प्रबंधक सहित पूरा स्टाफ बंद हो गया। कुछ देर बाद वहां से सारंग का काफिला गुजरा तो महिलाओं ने उन्हें बताया कि बैंक वाले उनका खाता नहीं खोल रहे। मंत्री सारंग ने महिलाओं को समझाया और बैंक कर्मचारियों को उन सभी का खाता खोलने के लिए एक सप्ताह का समय दिया।
सारंग ने शाखा प्रबंधक मुदित बैसाखियां से कहा कि महिलाओं का खाता खोलने से बैंक को ही फायदा होगा। प्रबंधक के आश्वासन के बाद मामला शांत हो गया।