मध्यप्रदेश :शहीदों काे श्रद्धांजलि देने अनूठी कांवड़ यात्रा

 मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में इन दिनों एक अनूठी कांवड़ यात्रा सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई;

Update: 2018-08-06 12:45 GMT

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में इन दिनों एक अनूठी कांवड़ यात्रा सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

जिले के शमशाबाद के कांवड़िए देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों की स्मृति में कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं। ये कांवड़िए हाथों में तिरंगा लिए हुए बम बम भोले की गूंज करते हुए कांवड़ लेकर निकले हैं। ये कांवड़ यात्रा जहां से निकलती है, रहवासियों के मन में देशभक्ति की भावना जगा रही है।

ये कांवड़िए जिले की बेतवा नदी का जल लेकर शमशाबाद के भगवान रामदेव मंदिर में अपनी यात्रा समाप्त करेंगे।

कांवड़ यात्रियों ने बताया कि आस्था के साथ देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने और राष्ट्र में अमन और शांति की कामना के साथ ये यात्रा निकाली जा रही है।

Tags:    

Similar News