मध्यप्रदेश : वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत ,एक घायल
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले लखनवाड़ा थाना अन्तर्गत छिंदवाड़ा रोड पर ग्राम कारीरात में हुए वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रुप से घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-27 12:30 GMT
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले लखनवाड़ा थाना अन्तर्गत छिंदवाड़ा रोड पर ग्राम कारीरात में हुए वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रुप से घायल हो गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम ग्राम कारीरात में छिंदवाड़ा की ओर से आ रही एक कार सामने से आ रहे दूसरे लक्जरी वाहन से टकरा गयी।
दुर्घटना में कार सवार शेखर आनंद सिवनी निवासी और रंजीत ठाकुर छपारा निवासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य गजेंद्र ठाकुर छपारा निवासी गंभीर रुप से घायल हो गया।
उसे सिवनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।