मध्यप्रदेश :वाहन चेकिंग में दो किलो सोना पकड़ा

 मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में वाहन चेकिंग के दौरान जांच अमले ने एक वाहन से दो किलो सोना पकड़ा;

Update: 2018-11-05 14:00 GMT

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में वाहन चेकिंग के दौरान जांच अमले ने एक वाहन से दो किलो सोना पकड़ा है। 

नाैगांव पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम दोरिया के पास कल रात राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर एक वाहन दिल्ली से सतना की ओर आ रहा था। संदेह के चलते हरियाणा के नंबर वाले इस वाहन का पीछा किया गया। वाहन चैकिंग के दौरान वाहन में सवार अंकित जौहरी नाम के व्यक्ति से दो किलो सोना जब्त किया गया।

पुलिस ने जब्त सामान थाने में रखवाया। पुलिस कार चालक से पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News