मध्यप्रदेश :बलात्कार का आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकन गांव स्थित शासकीय स्वास्थ्य केंद्र से नाबालिग के दुष्कृत्य का आरोपी फरार हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-28 13:25 GMT
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकन गांव स्थित शासकीय स्वास्थ्य केंद्र से नाबालिग के दुष्कृत्य का आरोपी फरार हो गया है।
भीकन गांव के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पी एस राणावत ने आज बताया कि दुष्कर्म के आरोपी राहुल को कल न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, जहां से उसका एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त हुआ था। उसे भीकनगांव के स्वास्थ्य केंद्र में शारीरिक परीक्षण के लिए ले जाया गया था, जहां वह शौचालय में गया और वहां टूटे हुए रोशनदान से फरार हो गया।
उसकी तलाश में पुलिस दल भेजे गए हैं। राहुल पर आरोप है कि उसने सेल्दा ग्राम की एक किशोरी को बहला फुसला कर ले जाने के उपरांत उसके साथ दुष्कृत्य किया था। उसे 25 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।