मध्यप्रदेश :पुलिस को चकमा देकर फरार आरोपी जयपुर से गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के रतलाम में पुलिस को चकमा देकर फरार हुए एक आरोपी को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया;

Update: 2018-10-27 11:42 GMT

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में पुलिस को चकमा देकर फरार हुए एक आरोपी को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह गत 29 सितंबर को रतलाम पेशी पर लाने के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी कल यहां पत्रकारों को बताया कि महिपाल सिंह डोडिया के जयपुर में होने की सूचना मिली थी, जिस पर टीम भेजी गई थी। टीम के सदस्य जयपुर में भेष बदलकर वहां के निर्माण नगर में उसे तलाशते रहे। एक दिन उसके नजर आने पर उसका पीछा किया। फिर क्षेत्र की थाना पुलिस को सूचित करने के बाद महिपाल को जहां वह ठहरा था, वहां दबिश देकर पकड़ लिया गया।

पुलिस ने महिपाल के भागने में मदद करने के आरोप में करीब आधा दर्जन लोगों को भी आरोपी बनाया है। उसकी पत्नी व पुत्री सहित बड़ोदिया निवासी अभिभाषक महेंद्रसिंह, लोकेंद्रसिंह, राजपाल सिंह और राजेश परमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिपाल को कल न्यायालय में पेश किया, यहां से पांच दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। डोडाचूरा तस्करी मामले में फरार आरोपी महिपाल को उज्जैन एसटीएफ ने 17 जनवरी को गिरफ्तार किया था।

Tags:    

Similar News