माध्यप्रदेश : पन्ना में भालू के हमले से युवक घायल
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के दक्षिण वन मण्डल के पवई वन क्षेत्र के शाहपुर बीट के ग्राम कंधेली हार के नाले पर नहाने गये एक युवक पर आज एक भालू ने हमला कर घायल कर दिया
By : एजेंसी
Update: 2019-07-09 21:12 GMT
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के दक्षिण वन मण्डल के पवई वन क्षेत्र के शाहपुर बीट के ग्राम कंधेली हार के नाले पर नहाने गये एक युवक पर आज एक भालू ने हमला कर घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गोविन्द सिंह (24) सुबह नहाने के लिये गया हुआ था तभी अचानक झाडिय़ों में छिपे भालू ने उसके ऊपर हमला कर दिया।
इस घटना में वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा पीडि़त युवक को दो हजार रुपये की तत्कालिक सहायता राशि दी गई।