मध्यप्रदेश: कंटेनर की टक्कर से युवक की मौत

 मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक कंटेनर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी;

Update: 2018-05-05 16:06 GMT

नीमच।  मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक कंटेनर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी।  जीरन पुलिस थाना क्षेत्र में ग्राम चल्दू के पास कल देर रात हुए इस हादसे मे एक युवक घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार, ग्राम चिकलोद निवासी नौशाद आलम अपने साथी अजित सिंह (26 ) के साथ रात्रि में मल्हारगढ़ से नीमच की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी जिसमें नौशाद की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।

घायल साथी का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। दुर्घटना के बाद कंटेनर सहित चालक फरार हो गया।

Full View

Tags:    

Similar News