मध्यप्रदेश :खदान धंसने से श्रमिक की मौत
मध्यप्रदेश के सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र में मुरुम की खदान धसकने से एक श्रमिक की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-10 11:40 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र में मुरुम की खदान धसकने से एक श्रमिक की मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ओमप्रकाश चौधरी (24) कल परसमनियां की पहाड़ी पर स्थित मुरुम खदान में खुदाई का काम कर रहा था।
इस बीच खदान धसक गयी जिसमें वह दब गया। जब तक उसे निकाला गया उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।