मध्यप्रदेश : बिजली गिरने से दो युवक की मौत
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के दो गावों में बिजली गिरने से दो लड़कों की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-21 15:44 GMT
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के दो गावों में बिजली गिरने से दो लड़कों की मौत हो गयी है।
पुलिस के अनुसार सरई कापा गांव में कल शाम अजय बैगा (17) आम बीनने बाग में गया था। इसी दौरान बारिश होने के वजह से वह एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया, तभी अचानक बिजली गिरी और वह घायल हो गया।
उसे अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी।
वहीं, दूसरा मामला हड़हा सोनवर्षा का है, जहाँ सुरेन्द्र सिंह (18) गाय चराने जंगल गया था, बिजली गिरी तो मौत हो गयी, जिसका पता रात को चला।