मध्यप्रदेश: दो ग्रामीण तेंदुए का शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के गोहपारू थाने के सेमरा गाँव के पास तेन्दुए का गोली मारकर शिकार करने के मामले में वन विभाग ने दो ग्रामीणों को कल गिरफ्तार कर एक जीप को जब्त कर लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-30 16:15 GMT
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के गोहपारू थाने के सेमरा गाँव के पास तेन्दुए का गोली मारकर शिकार करने के मामले में वन विभाग ने दो ग्रामीणों को कल गिरफ्तार कर एक जीप को जब्त कर लिया है।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार शिकारियों के पूरे गिरोह को ढ़ूढ़ने के लिए शहडोल और सीधी में कई जगह तलाशी ली जा रही है।
पकडे गये दोनों शिकारी सीधी जिले के निवासी है।
इसके पहले कल्याणपुर के पास मिले बाघ के शव के मामले को अब वन विभाग प्राकृतिक मृत्यु न मानकर शिकारियों का कारनामा मानकर दोबारा जाँच कर रहा है और क्षेत्र में सक्रिय शिकार समूहों को टटोल रहा है।