मध्यप्रदेश : ट्रैैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के मोती थाना क्षेत्र के चंदा विनी गांव के समीप ट्रैक्टर की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी है;
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के मोती थाना क्षेत्र के चंदा विनी गांव के समीप ट्रैक्टर की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात हुई इस दुर्घटना में दोनों व्यक्तियों की घटना स्थल पर मौत हो गयी है। फिलहाल बाइक सवार इन दोनों व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
इसी प्रकार जिले के इंदौर थाना क्षेत्र के ग्राम फलोदी में कल शाम मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक का नाम रामवीर कुशवाह (29) बताया गया है। रामवीर के परिजन का कहना है कि उसके पिता का कुछ समय पहले देहांत हो गया था। तब से वह मानसिक रुप से ठीक नहीं था। उसे पिता की मौत का सदमा लगा था जिसके चलते उसने फांसी लगा ली।