मध्यप्रदेश : तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में तालाब में नहाने के लिए गये दो मासूम बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-14 12:20 GMT
टीकमगढ । मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में तालाब में नहाने के लिए गये दो मासूम बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यहां से लगभग 95 किलोमीटर दूर सेंदरी थाना अन्तर्गत ग्राम तरीचरकला में नीरज कुशवाहा (14) और आशीष प्रजापति (11) अपने चार-पांच साथियों के साथ कल शाम नहाने के लिए गए थे।
उसी दौरान ये दो बच्चे गहरे पानी में चले गए और पानी में डूबकर मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंची और दो बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।