मध्यप्रदेश : बाणसागर बांध में डूबने से दो किसानों की मृत्यु

मध्यप्रदेश के शहड़ोल जिले के बाणसागर बांध में डूबने से दो किसानों की मौत हो गयी;

Update: 2019-07-01 20:34 GMT

शहड़ोल। मध्यप्रदेश के शहड़ोल जिले के बाणसागर बांध में डूबने से दो किसानों की मौत हो गयी है।

पुलिस मूताबित बाणसागर बांध के किनारे बसे जमुनी गाँव के दो किसान विजय द्विवेदी और कृष्ण द्विवेदी अपनी गुमी हुई भैंस को बांध से निकालने के लिए कल बांध में अन्दर गए थे, आज सुबह दोनों की लाश मिली है।\

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News