मध्यप्रदेश: अनुसूचित जाति के लोगों को प्रताड़ित करने के आरोप में दो गिरफ्तार

 टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र के देवराहा गांव में अनुसूचित जाति के लोगों को प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने लगभग दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2018-03-07 11:02 GMT

टीकमगढ़।  टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र के देवराहा गांव में अनुसूचित जाति के लोगों को प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने लगभग दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बाबूलाल अहिरवार की शिकायत पर 27 फरवरी को लगभग आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया था।

मामले की जांच के बाद पुलिस ने कल बृजेन्द्र सिंह और राहुल को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में कुछ अन्य लोग भी आरोपी हैं। शिकायत के अनुसार आरोपियों ने आवेदक के परिजनों को धमकाया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर प्रताड़ित किया।

Tags:    

Similar News