मध्यप्रदेश : चंबल नदी से रेत लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने किसान को कुचला, मौत
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के प्रह्लादपूरा गांव के एक किसान को चंबल नदी से अवैध रेत लाने वाले एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी है;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-29 12:34 GMT
श्योपुर । मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के प्रह्लादपूरा गांव के एक किसान को चंबल नदी से अवैध रेत लाने वाले एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल अपराह्न किसान बृजलाल कुशवाह (52) अपने गाँव प्रह्लादपुरा से अपनी पास के गाँव बाड़खेड़ा सुसराल पैदल जा रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रेक्टर- ट्राली जो अवैध रेत चंबल नदी से लेकर जा रही थी उसने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी है।
घटना के बाद कुछ दूर आगे जाकर ट्राली पलट गई। सूचना के बाद गाँव के लोगों द्वारा थाने का घेराव के बाद पुलिस ने ट्रेक्टर चालक और मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला सहित चंबल घडियाल वन संरक्षण अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज कर ट्रेक्टर-ट्राली को राजसात किया गया है।