मध्यप्रदेश : दंपति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के ग्राम अनंतपुरा में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
By : एजेंसी
Update: 2019-07-01 14:11 GMT
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के ग्राम अनंतपुरा में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पत्नी ने जहाँ घर में फांसी लगाई तो वहीं पति ने गांव के बाहर नदी किनारे पेड़ मे फंदा डालकर जान दे दी।
पुलिस के मूताबित ग्राम अनंतपुरा निवासी रामरत्न कुर्मी (31) ने कल देर रात नदी के किनारे पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी।
वहीं आज सुबह उसकी पत्नी रामदेवी कुर्मी (29) ने भी घर पर फांसी लगा ली। दोनों की आत्महत्या की वजह अभी अज्ञात है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।