मध्यप्रदेश में किशोरी की कुएं में गिरने से मौत

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक किशोरी की कुएं में गिरने से मौत हो गई;

Update: 2018-04-07 13:48 GMT

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक किशोरी की कुएं में गिरने से मौत हो गई।

किशोरी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजीव चतुर्वेदी ने आज यहां बताया कि मिहोना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बंथरी निवासी राकेश बाल्मीक की बेटी गुड़िया (17) की कल गांव के निवासी शिवनारायण के कुएं में गिरने से मौत हो गई।

घटना की जानकारी लगते ही मिहोना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

बताया जा रहा है कि किशोरी मानसिक रूप से कमजोर थी। इसी वजह से उसके साथ यह हादसा हुआ। मिहोना पुलिस मामले को संदेहास्पद मानते हुए बारीकी से जांच कर रही है।
Full View

Tags:    

Similar News