मध्यप्रदेश :कर्नाटक के शिक्षक दंपति ने  तीन भाई-बहन को गोद लिया

 मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित मातृछाया में रह रहे तीन बच्चों के लिए ये शिक्षक दिवस खुशियों की सौगात लेकर आया;

Update: 2018-09-05 13:06 GMT

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित मातृछाया में रह रहे तीन बच्चों के लिए ये शिक्षक दिवस खुशियों की सौगात लेकर आया है।

दररअसल इन तीनों सगे भाई-बहनों को पिछले साल उनके परिवार ने त्याग दिया था। तभी से तीनों यहां मातृछाया में पल रहे थे। 
मातृछाया के प्रबंधक अनुराग जैन ने बताया कि सेवाभारती द्वारा यहां संचालित मातृछाया में तीन भाई-बहन माही (5), पियूष (4) और आर्या (2) पल रहे थे। संस्था की इच्छा थी कि तीनों बच्चों को कोई एक परिवार गोद ले, ताकि तीनों एक-दूसरे से बिछड़ें ना। इसी क्रम में कर्नाटक के उडूपी निवासी एक शिक्षक दंपति पी रमेश एवं गीता ने इस बारे में सहमति जताई।

कल यहां आयोजित एक कार्यक्रम में संस्था ने दंपति को तीनों बच्चे गोद दिये। इस मौके पर संस्था के सभी पदाधिकारी सहित अन्य अतिथि मौजूद थे।

 

Tags:    

Similar News