मध्य प्रदेश : बहन ने पति-बेटे के साथ की भाई की हत्या

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक सगी बहन ने संपत्ति के लालच में अपने पति और बेटे के साथ मिलकर सगे भाई को मौत के घाट उतारा;

Update: 2019-06-25 13:54 GMT

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक सगी बहन ने संपत्ति के लालच में अपने पति और बेटे के साथ मिलकर सगे भाई को मौत के घाट उतारा। 

हत्या के लगभग 13 दिन बाद पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाकर आरोपी बहन और भांजे को गिरफ्तार कर लिया।

हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी मृतक का जीजा हालांकि पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

पावई थाना प्रभारी राजाभैया ने बताया कि स्थानीय निवासी केशव कुशवाह (25) अपने मकान में बडी बहन रामादेवी कुशवाह, जीजा मोहर सिंह और भांजे राजू सिंह के साथ रहता था।

केशव की दो और बहनें हैं। तीन साल पहले पत्नी के चले जाने के बाद केशव ने अपनी जमीन तीनों बहनों में ढाई-ढाई बीघा बांट दी थी। शेष जमीन से पैदावार कर वह अपना जीवन यापन करता था। 

इसी दौरान बड़ी बहन गुड्‌डी को अंदेशा हुआ कि केशव इस जमीन को उसकी दोनों बहनों को देने वाला है।

तो उसने पति व बेटे के साथ मिलकर केशव को रास्ते से हटाने की साजिश रची। साजिश को पुरा करने के लिए 11 जून की रात तीनों ने मिल कर केशव की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी भाग मौके से गए। 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को कल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Full View

Tags:    

Similar News