मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह ने किया मतदान
शिवराज सिंह चौहान ने आज सपरिवार अपने गृहग्राम सीहोर जिले के जैत गांव में अपने मताधिकार का उपयोग किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-12 11:26 GMT
जैत(सीहोर)। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सपरिवार अपने गृहग्राम सीहोर जिले के जैत गांव में अपने मताधिकार का उपयोग किया।
जैत गांव विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र की बुधनी विधानसभा में आता है।
इस दौरान उन्होंने दावा किया कि विदिशा समेत सभी संसदीय क्षेत्रों पर 'कमल के फूल' खिलेंगे।
मतदान के पहले चौहान दंपति ने मंदिर में पूजा-अर्चना की।
प्रदेश के आठ संसदीय क्षेत्रों भोपाल, विदिशा, गुना, सागर, राजगढ़, भिंड, मुरैना और ग्वालियर में आज मतदान हो रहा है।