मध्यप्रदेश: सिंधिया ने मुंगावली में किया रोड शो

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं गुना संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अशोकनगर जिले के मुंगावली में रोड शो किया;

Update: 2019-05-08 15:45 GMT

अशोकनगर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं गुना संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अशोकनगर जिले के मुंगावली में रोड शो किया। 

सिंधिया खुले वाहन में सवार होकर मुंगावली की सड़कों पर निकले। उनके साथ राज्य के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह और अन्य नेता भी मौजूद थे। रोड शो के दौरान श्री सिंधिया नागरिकों का अभिवादन करते हुए नजर आए। 

गुना से श्री सिंधिया लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। इस बार उनका मुकाबला भाजपा के श्री के पी यादव से है। श्री सिंधिया के अलावा उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी सिंधिया भी क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटी हुयी हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News