मध्य प्रदेश : भोपाल में गर्मी से राहत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में रविवार की सुबह से छाए हल्के बादलों के चलते गर्मी से राहत मिली है....;

Update: 2017-06-11 11:12 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में रविवार की सुबह से छाए हल्के बादलों के चलते गर्मी से राहत मिली है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर सामान्य से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य में रविवार की सुबह से आसमान पर छाए हल्के बादलों और चल रही हवाओं से गर्मी से कुछ राहत मिली है, मगर उमस का असर बना हुआ है। बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी में 44.6 मिलीमीटर और इंदौर में 19.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 

वहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में सागर, इंदौर संभाग के अलावा सिवनी, छिंदवाड़ा, सीहोर, रायसेन, देवास आदि स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। वहीं झाबुआ, अलीराजपुर, धार व बड़वानी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 

राज्य के मौसम में बदलाव का क्रम बना हुआ है। रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री, इंदौर का 22.2, ग्वालियर का 27.5 और जबलपुर का 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

वहीं, शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 33.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर 42.2 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
 

Tags:    

Similar News