मध्यप्रदेश में आचार संहिता के उल्लंघन पर निर्दलीय उम्मीदवार के खिलाफ मामला दर्ज
मध्यप्रदेश की इंदौर पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव के पहले इंदौर-5 विधानसभा सीट से एक निर्दलीय उम्मीदवार के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-25 12:41 GMT
इंदौर। मध्यप्रदेश की इंदौर पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव के पहले इंदौर-5 विधानसभा सीट से एक निर्दलीय उम्मीदवार के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया है।
पलासिया पुलिस ने बताया कि स्थानीय निर्वाचन अधिकारी ने 18 अक्टूबर को इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में निर्दलीय उम्मीदवार स्वप्निल कोठारी पर आरोप था कि वे बगैर अनुमति बीच सड़क पर टेंट लगाकर 25-30 लोगों को भोजन करा रहे हैं।
शिकायत की जांच कर कल रात स्वप्निल कोठारी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।