मध्यप्रदेश : प्यास से मोर की मौत, खासा जल संकट की स्थिति

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक मोर की मौत हो गई;

Update: 2017-04-18 14:31 GMT

शिवपुरी| मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक मोर की मौत हो गई। शुरुआती तौर पर मोर की मौत का कारण भीषण जलसंकट और प्यास से होना समझा जा रहा है। वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएंगे।

वन विभाग के सूत्रों ने आज यहां बताया कि पोहरी अनुविभाग के बैराड़ वन क्षेत्र की दक्षिण गोदरी बीट में कल शाम एक मोर मृत पाया गया। सूत्रों ने बताया कि बैराड़ क्षेत्र में भीषण गर्मी के चलते खासा जलसंकट है।

वन्यप्राणियों के लिए उपलब्ध जलस्रोत सूख गए हैं, ऐसे में शुरुआती तौर पर मोर की मौत का कारण प्यास को ही माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News