मध्यप्रदेश में 'पद्मावत' पर करणी सेना का राजमार्गों पर चक्काजाम
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के विरोध में आज राजस्थान और गुजरात से सटे पश्चिमी मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में करणी सेना ने राजमार्गों पर चक्काजाम किया।;
भोपाल। संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के विरोध में आज राजस्थान और गुजरात से सटे पश्चिमी मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में करणी सेना ने राजमार्गों पर चक्काजाम किया।
A youth has climbed a 350 feet tall mobile tower with a bottle of petrol in Bhilwara; the protester is saying 'will come down only when #Padmaavat is banned in the country' #Rajasthan pic.twitter.com/h65ctfbWq1
करणी सेना की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीवन सिंह ने बताया कि फिल्म के विरोधस्वरुप आज राजमार्गों पर चक्काजाम किया जा रहा है। फिल्म पर रोक की मांग पर करणी सेना कायम है।
Rajput Karni Sena staged protest in Jaipur against screening of #Padmaavat, say ' We are confident that no cinema hall will screen the film & if someone does they should be ready to bear the consequences. Consider it a warning or request'. #Rajasthan pic.twitter.com/IJosg8jQo7
A mall in #Haryana's Kurukshetra vandalised by 20-22 miscreants allegedly in protest against #Padmaavat; eye-witnesses alleged a group of people opened fire & attacked the place with hammers & swords (21.01.18) pic.twitter.com/qN1Dh1As6n
राजधानी भोपाल में आज करणी सेना ने भोपाल-इंदौर मार्ग पर स्थित लालघाटी चौराहे पर चक्काजाम किया। वहीं विभिन्न राजपूत संगठनों ने शहर के व्यस्ततम एमपी नगर में भी प्रदर्शन किया और जुलूस निकाला।
इंदौर से संवाददाता से मिली खबरों के मुताबिक इंदौर-उज्जैन और इंदौर-देवास मार्ग पर करणी सेना से जुड़े लोगों ने चक्काजाम करते हुए कई टायर जलाने की कोशिश की, हालांकि पुलिस की मुस्तैदी ने कोई अप्रिय स्थित नहीं होने दी।
राजस्थान से सटे रतलाम जिले में भी कई स्थानों पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने राजमार्ग जाम करने की कोशिश की। यहां जावरा फोरलेन पूरी तरह जाम कर दिया गया।
देवास में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न टॉकीज संचालकों और सीएसपी को ज्ञापन देते हुए फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने का आग्रह किया।
उज्जैन में भी इंदौर जाने वाले मार्ग पर करणी सेना के कार्यकर्ता जुटे और कई वाहनों के टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया।
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को मध्यप्रदेश में बैन कर दिया गया था। फिल्म का नाम बदले जाने के बाद भी यह बैन यथावत रहा, हालांकि फिल्म के निर्माता इस बैन के विरोध में उच्चतम न्यायालय चले गए, जिसके बाद न्यायालय ने इसे पूरे देश में प्रदर्शित करने का फैसला दिया, जिसके बाद से फिल्म का विरोध और तेज हो गया है।