मध्यप्रदेश : दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, चार घायल

मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले के अमोला थाने के पास कोटा-कानपुर राजमार्ग पर दो मोटरसाइकिलों  की आमने-सामने की भिड़ंत;

Update: 2018-01-19 12:13 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले के अमोला थाने के पास कोटा-कानपुर राजमार्ग पर दो मोटरसाइकिलों  की आमने-सामने की भिड़ंत में भाजपा के किसान मोर्चे के मंडल अध्यक्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और चार लोग घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल रात जिले के कोटा- कानपुर राजमार्ग पर दो मोटरसायकलों की टक्कर में उत्तम सिंह ठाकुर (36) की मौके पर ही मौत हो गई और शिव कुमार लोधी, भरत, संजू और धर्मेंद्र ठाकुर घायल हो गये।

घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Tags:    

Similar News