मध्यप्रदेश :निर्मला पाठक को इलाज के लिए मिलेगी एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता​​​​​​​

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में यातायात व्यवस्था संभालने वाली निर्मला पाठक को गंभीर रुप से बीमार होने के चलते उनके इलाज के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान;

Update: 2018-12-30 11:42 GMT

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में यातायात व्यवस्था संभालने वाली निर्मला पाठक को गंभीर रुप से बीमार होने के चलते उनके इलाज के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंदौर शहर के व्यस्ततम चौराहों पर इस उम्र के बाद भी ट्राफ़िक कंट्रोल के लिये निरंतर अपनी सेवाएँ देने वाली श्रीमती पाठक के गंभीर बीमार होने की जानकारी जब प्रदेश के मुख्यमंत्री  कमलनाथ को मिली तो उन्होंने उसी समय इंदौर के जिला कलेक्टर को फ़ोन कर श्रीमती पाठक का स्वास्थ्य जानने का निर्देश दिया और कहाँ कि उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की जाये। उनके इलाज के लिये उन्होंने एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से देने का निर्णय भी लिया।

इंदौर से लेकर मुंबई तक ट्राफिक व्यवस्था संभालने वाली कई पुरस्कारों से सम्मानित वयोवृद्ध निर्मला पाठक चोट लगने के कारण पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार हैं।
 

Tags:    

Similar News