मध्यप्रदेश : मायके जाने से मना करने पर नवविवाहिता ने की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक नवविवाहिता ने मायके जाने से मना करने पर आग लगा कर आत्मदाह;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-05 14:41 GMT
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक नवविवाहिता ने मायके जाने से मना करने पर आग लगा कर आत्मदाह कर लिया।
गोरमी थाना पुलिस ने कहा कि अकलोनी गांव में कल एक महिला ने कमरे के अंदर आग लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजन ने महिला को जलते हुए देख पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर उसका डाँक्टरों से अंतिम परीक्षण कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी।
पुलिस सूत्रों ने मृतका की पहचान अकलोनी निवासी सुनील भदौरिया की पत्नी रुचि भदौरिया (20) के तौर पर की है। दो दिन पहले महिला ने अपनी सास से मायके जाने की बात कही, लेकिन सास ने मना कर दिया। युवती की आत्महत्या के पीछे यही कारण बताया गया है।