मध्यप्रदेश में मां विजयासन के दर्शन जा रही बालिका की मौत
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के सलकनपुर में माँ विजयासन के दर्शन के लिए जा रहे पदयात्रियों के दल में शामिल बारह वर्षीय एक बालिका की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-17 11:29 GMT
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के सलकनपुर में माँ विजयासन के दर्शन के लिए जा रहे पदयात्रियों के दल में शामिल बारह वर्षीय एक बालिका की मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल होशंगाबाद जिले के धाँई खुर्द से पदयात्रा कर सलकनपुर दर्शन के लिये पहुंची अंजली पर्ते (12) की अचानक तबीयत बिगड गयी, उसे रेहटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।