मध्यप्रदेश : जीप का टायर बदल रहे चालक को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के करहाल थाना क्षेत्र के शिवपुरी राज्यमार्ग के जंगल में जीप का पंचर टायर बदल रहे चालक को बाइक ने टक्कर मार दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-18 12:05 GMT
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के करहाल थाना क्षेत्र के शिवपुरी राज्यमार्ग के जंगल में जीप का पंचर टायर बदल रहे चालक को बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है।
पुलिस ने बताया की सोमवार को ग्वालियर से जीप लेकर आ रहे मधुसूदन शर्मा (31) जब जीप का पंचर टायर सड़क पर बैठ कर बदल रहा था।
अचानक नशे की हालत में तेज रफ्तार मोटर सायकल सवार सोनू बाल्मीक ने टक्कर मार दी, जिससे मधुसूदन की तुरंत मौत हो गयी।
जबकि दुर्घटना में सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस ने सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।