मध्यप्रदेश: आंधी से गिरा होर्डिंग, किसान की मौत
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में आये तेज आंधी से एक बोर्ड गिरने से एक किसान की मौत हो गय।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-02 14:45 GMT
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में आये तेज आंधी से एक बोर्ड गिरने से एक किसान की मौत हो गय।
कई जगह पेड़ व बिजली के खंभे गिरने से बिजली व्यवस्था भी बिगड़ गयी। मानपुर पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजस्थान और मध्य्य्यप्रदेश की सीमा स्थित सवाईमाधोपुर राष्ट्रिय राजमार्ग के सामरसा में कल शाम आंधी में एक बोर्ड गिरने से एक किसान प्रदीप शर्मा (34) की मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि प्रदीप सरकारी समर्थन मूल्य पर ट्रेक्टर - ट्राली में गेंहू बेचने आया था, तभी आंधी से उसके ट्रेक्टर पर बोर्ड गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।