मध्यप्रदेश:  पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में भारी बारिश की चेतावनी

 मध्यप्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में आने वाले अनेक स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है;

Update: 2017-09-16 18:32 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में आने वाले अनेक स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में आने वाले उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों के साथ ही पूर्वी हिस्से में आने वाले शहडोल संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

वैज्ञानिकों ने संभावना व्यक्त की है कि इन स्थानों के अलावा रीवा संभाग के जिलों और सीहोर, रायसेन, विदिशा, बैतूल, होशंगाबाद, डिंडौरी, अनूपपुर जिले में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़नी की संभावना बनी है।
इसी तरह भोपाल, राजगढ़, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, उमरिया, टीकमगढ़, सागर और दमोह में भी वर्षा अथवा गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है।

वैज्ञानिकों का मत है कि अगले दो से दिन बाद बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बन सकती है। इससे उम्मीद है कि राज्य के अनेक स्थानों पर अच्छी बारिश हो सकती है।
पश्चिमी मध्यप्रदेश में उपरी हवाओं में बने चक्रवात और एक ट्रफ लाइन के कारण इस स्थिति का प्रभाव राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में पड़ने के चलते ही भारी बारिश होने की उम्मीद जाहिर की गई।

प्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ में कल से झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। इसके पहले बारिश न होने के कारण यहां गर्मी और उमस पड़ रही थी। लेकिन कल से हो रही बारिश के चलते गर्मी और उमस से राहत मिली है। यहां तक की पांच सहायक नदिया उफान पर बह रही है। इसके अलावा राज्य के कई जगहों बारिश होने की खबर मिली है।

राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान इंदौर संभाग में आने वाले अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। भोपाल और शहडोल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश हुई।
जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई।

इस प्रकार राज्य में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर मध्यम बारिश हुई। प्रदेश की राजधानी भोपाल में कल शहर के अनेक जगहों पर हल्की बारिश हुई और आज सुबह से ही मौसम खुला रहा। सुबह से धूप खिली रही। बीच-बीच में बादलों का आवाजाही भी बनी रही। यहां अगले 24 घंटों के दौरान हल्की वर्षा या गरज चमक चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।
 

Tags:    

Similar News